निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग
हरिद्वार। समाजसेवी संस्था गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने राजस्थान निवासी एक गरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग करते हुए 11हजार रूपए की धनराशि व घरेलू जरूरत का सामान भेंट किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि किसी परिचित से राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ तहसील के ग्राम कारौली खालसा निवासी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कन्या के विवाह में परेशानी आने का पता चलने पर ट्रस्ट ने सहयोग करने का वादा किया और उपहार स्वरूप 11 हजार रूपए की धनराशि व जरूरत का सामान परिवार को भिजवाया है। कमल खड़का ने बताया कि ट्रस्ट की और से पूर्व में भी कई गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया है। समाजसेवा के लिए गठित ट्रस्ट गंगा घाटों की सफाई, जरूरतमंदों को भोजन वितरण आदि गतिविधियों का भी संचालन कर रहा है। नितिन श्रोत्रिय व मानवीर चैहान ने कहा कि संस्था लगातार मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के बच्चों की शिक्षा में भी योगदान कर रही है।