सडक दुर्घटना में हुई व्यापारी के मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। धनतेरस की देर रात सड़क दुर्घटना में हुई व्यापारी की मौत के मामले में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की न्यू विकास कॉलोनी निवासी गोपाल सिंह भाकुनी दो नवंबर को धनतेरस की रात बढ़ई शीशपाल को लेकर दुकान पर काम कराने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ऋषिकुल की तरफ से आ रही एक स्कूटी सवार से उनकी टक्कर हो गई थी। हादसे में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बढ़ई शीशपाल भी घायल हुआ था। वहीं, स्कूटी सवार ईश्वर तिवारी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस मामले में कारोबारी गोपाल सिंह भाकुनी की पत्नी पारूल ने मुकदमा दर्ज कराया कि ईश्वर तिवारी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके पति के वाहन को टक्कर मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।