मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में गायब स्वास्थ्यकर्मी को कारण बताओं नोटिस जारी
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ज्वालापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण पहुचे तो निरीक्षण के दौरान दो स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले। सोमवार को इस औचक निरीक्षण को लेकर दोनों ही स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह कुछ दिनों से लगातार जिले के सरकारी अस्पताल, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। हाल ही में बहादराबाद और मेला अस्पताल का भी सीएमओ ने औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की थी। सोमवार को सीएमओ डॉ कुमार खगेंद्र सिंह ने ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 2 स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी सूचना के स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले। सीएमओ ने बताया कि सीएससी से गायब मिले दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।