दहेज उत्पीड़न के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की एक महिला ने दहेज की खातिर ससुराल पक्ष पर जिंदा जलाकर मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति व उसकी सास ने उसका दम घोटकर हत्या करने की भी कोशिश की थी। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में गांव जमालपुर खुर्द निवासी अंजलि ने बताया कि उसका विवाह इसी वर्ष मोनू पुत्र जगदीश लाल निवासी गांव बेलड़ी रुडकी से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद उसका पति मोनू, सास केला, देवर दीपक व ननंद सोनी उसका उत्पीडन करने लग गए थे और 10 लाख नकद व होंडा सिटी कार की मांग करने लगे थे। आरोप है क ि21 अप्रैल को पति एवं सास केला ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान से मार देने की धमकी दी। रात को सोते समय उसके पति मोनू ने मुंह पर तकिया रखकर गला दबाकर मारना चाहा, लेकिन वह बच गई। आरोप है क िचार मई को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि 16 सितंबर को पति मोनू सास केला व दीपक देवर, नंनद सोनी उसके मायके पहुंचे और उसके साथ मारपीट करदी। देवर दीपक ने गले से सोने की चेन छीन ली और उसके कपड़े भी फाड़ डाले। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा अनुसार कोर्ट के आदेश पर मामले में पति, सास, देवर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।