उत्तराखण्ड एजुकेशन सोसायटी ने किया उजैर व उसके माता पिता को सम्मानित

 


हरिद्वार। उत्तराखण्ड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट ने स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में सड़क पर पड़े मिले ढाई लाख रुपए उसके वास्तविक स्वामी को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले राजकीय इंटर कालेज भेल सेक्टर वन के कक्षा 11 के छात्र उजैर के घर पहुंचकर उसे तथा उसके माता पिता को शाॅल ओढाकार व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया तथा उजैर को नकद पुरूस्कार देकर उसका उत्साहवर्द्धन किया। फुरकान अली एडवोकेट ने उजैर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हरसंभव मदद का वादा किया और माता पिता से मिले संस्कारों के चलते ही उजैर ने ढाई लाख रूपए जैसी बड़ी रकम लौटाकर ईमानदार की मिसाल कायम की। पार्षद तथा सोसायटी के महामंत्री इसरार सलमानी ने उजैर की पढ़ाई लिखाई के लिए हरसंभव मदद करने आश्वासन देते हुए कहा कि उजैर जैसे छात्र देश का भविष्य हैं। सोसायटी के सदस्य इरशाद खान, उपाध्यक्ष अकबर खान ठेकेदार ने भी उजैर की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा हासिल कर उजैर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा करे। इस दौरान हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, पार्षद हाजी रियाज, उत्तरांचल हेल्थ सेंटर ईदगाह रोड के निदेशक डा.शमशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी, नावेद अख्तर, तनवीर अली, सैफ सलमानी, हमजा राव, राहिल अंसारी, सरफराज गौड़, समाजसेवी जमशेद तेल वाले व उजैर के परिजन उपस्थित रहे।