तहसील दिवस में 40शिकायते दर्ज,जिलाधिकारी ने दिए समयबद्व निस्तारण के निर्देश


 हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में आज कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनको संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम भगवानपुर तहसील परिसर पहुंचने पर अधिकारियों से पिछले तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग से सम्बन्धित जो शिकायत प्राप्त हुई थी, के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दो दिन के भीतर पिछले तहसील दिवस में आई शिकायतों व उसके निस्तारण की पूरी समीक्षा रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में आज ग्राम डाडा जलालपुर निवासी श्रीमती छोटी ने मनरेगा अंतर्गत किये गये कार्य का भुगतान न किये जाने तथा जाॅब कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ भगवानपुर को दो दिन में मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिये। ग्राम मानक मजरा, हाल्लूमजरा निवासी नाथीराम ने अपनी कृषि भूमि में सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन हेतु जाने वाली विद्युत लाइन तीन माह से बन्द पड़ी होने की शिकायत दर्ज करायी, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ भगवानपुर को 03 दिन के अन्दर विद्युत लाइन चालू करने के निर्देश दिये। समस्त ग्रामवासी मौजा इब्राहिमपुर मसाही व मौजा सिकरौढ़ा प्रथम व द्वितीय ने परगना व तहसील भगवानपुर के अभिलेखों का रिकार्ड चकबन्दी प्रक्रिया के कारण चकबन्दी दफ्तर नहर किनारे रूड़की में होने के कारण ग्रामीणों को नकल, खतौनी आदि कार्य में होने वाली परेशानियों के दृष्टिगत भगवानपुर के अभिलेखों का रिकार्ड चकबन्दी दफ्तर भगवानपुर में किये जाने हेतु अपनी समस्या रखी। इस पर जिलाधिकारी ने भगवानपुर के चकबन्दी रिकार्ड रूड़की के स्थान पर भगवानपुर में नियमानुसार स्थानांतरित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जे, मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कराये जाने, नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर जाम, चकरोड को कब्जा मुक्त कराने, प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास दिलाने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र,शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनका भी निराकरण करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील दिवस मे विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एसडीएम भगवानपुर बृजेश तिवारी, परियोजना निदेशक आर0सी0 तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी0एस0 चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल, मुख्य पशुपालन अधिकारी डाॅ0 योगेश भारद्वाज, सहायक निदेशक डेयरी पियूष आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, तहसीलदार भगवानपुर सुश्री रेखा आर्य, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग रामजी लाल एवं लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल संस्थान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।