कांट्रेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव 20 को
हरिद्वार। कांट्रेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए 20 नवम्बर को चुनाव कराया जाएगा। एसोसिएशन के संरक्षक एसके मिश्रा, आरपी अग्रवाल, धर्मपाल ठेकेदार तथा अशोक चैहान ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव पद हेतु 20 नवम्बर को चुनाव कराया जाएगा। संरक्षक एसके मिश्रा व अशोक चैहान द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करायी जाएगी। एसके मिश्रा व अशोक चैहान ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।