श्यामपुर में 14 करोड़ की लागत से सीएचसी बनाई जाएगी
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया है श्यामपुर में 14 करोड़ की लागत से सीएचसी बनाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। बताया कि सीएचसी परिसर में ट्रामा सेंटर बनाए जाने से दुर्घटना के समय मरीजों को उपचार मिल सकेगा। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहादरपुर जट्ट ग्राम में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चयनित कर ली गई है। कॉलेज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है। शीघ्र ही सीएचसी और डिग्री कॉलेज के कार्यों का शिलान्यास हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर वे गंभीर हैं। सीएचसी के निर्माण से करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को उपचार के लिए हरिद्वार आने की जरूरत नहीं होगी। कहा कि सीएम ने बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए घोषणा की थी। कॉलेज के लिए भूमि चयनित कर ली गई है। जल्द ही कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार हो जाएगी। डीपीआर तैयार होते ही शासन से बजट जारी हो जाएगा।