विधायक के प्रस्ताव पर 11करोड़ के विकास कार्यो की मिली वित्तीय स्वीकृति

 हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान के प्रस्ताव पर करीब 11 करोड़ के 21 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जारी हो गया है। विकास कार्यों को गति देते हुए वित्तीय स्वीकृति करने के लिए विधायक आदेश चैहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि विपक्ष के पास नकारात्मक राजनीति करने के अलावा कोई कार्य नहीं रह गया है। भाजपा सरकार जनहित में क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि रानीपुर विधानसभा के 10 करोड़ 11 लाख 15 हजार की लागत के 21 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जारी हुआ है। जिसमें बहादराबाद स्वतंत्रता सैनानी द्वार से पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय तक सड़क निर्माण, शिवालिक नगर के कलस्टर की आंतरिक सड़कों का पुनर्निर्माण, शिवालिक नगर के ए, बी, सी व डी क्लस्टर, हरिलोक कॉलोनी की आंतरिक सड़कों का पुनर्निर्माण होगा।सीतापुर के जगदीश एनक्लेव की सड़कों का निर्माण,बहादराबाद में शिव विहार फेज दो कॉलोनी की सड़कों का पुनर्निर्माण,बहादराबाद में प्राइमरी स्कूल से जौली इलेक्ट्रिकल्स तक सड़क का निर्माण, सीतापुर में गणेश विहार दो, जगजीतपुर वार्ड नंबर 54 और सीतापुर, बहादराबाद में लक्ष्मी विहार कॉलोनी, देवनगर, ब्रहमपुरी,गायत्री विहार,विजडम स्कूल के पास शिव व शिवांक एनक्लेव,कृष्णा विहार विकास नगर, शिवम विहार,नेहरू कॉलोनी, नक्षत्र वाटिका,जगजीतपुर वार्ड नंबर 56 में आंतरिक सड़कों का निर्माण के साथ ही सिडकुल मेन रोड से ओम एनक्लेव की ओर मेन रोड का निर्माण किया जाएगा।