जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की आम शौचालय के निर्माण की माग

 हरिद्वार। कांग्रेस के जिला महामंत्री वेदपाल सिंह तेजियान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्यू अंसारी मार्केट के सामने कालोनी में जाने वाले रास्ते पर लोगों द्वारा खुले में पेशाब करने की समस्या का समाधान करने की मांग की है। न्यू अंसारी मार्केट के समीप रहने वाले वीपीएस तेजियान अन्य लोगों ने जिला अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि ज्वालापुर स्थित न्यू अंसारी मार्केट के सामने शिव मंदिर व कालोनी में जाने वाला आम रास्ता है। कालोनी के लोग आने जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। आसपास के लोग आम रास्ते पर गली में पेशाब करते हैं। लोगों के पेशाब करने से रास्ते से गुजरने वाले लोगों व महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को पेशाब करने से रोकने के लिए स्थानीय पार्षद द्वारा एक बैनर भी लगाया था। इसके बावजूद लोग पेशाब करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पत्र में मांग की गयी है कि आम रास्ते पर लोगों को पेशाब करने से रोकने के लिए कार्रवाई की जाए। पत्र प्रेषित करने वालों में रोहित कुमार, कवि कुमार, रविन्द्र कुमार, उवेस खान, सुल्तान अहमद, परवेज खान, अशरफ अली आदि स्थानीय निवासी शामिल रहे।