कुलपति ने किया ऑनलाइन क्लासरूम प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

 हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासरूम प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने किया। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासरूम प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होना प्राध्यापकों और छात्रों को नवीनतम तकनीकी का प्रशिक्षण देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। संस्कृत विवि ने कोविड-19 के दौरान भी ऑनलाइन शिक्षण तकनीकी के माध्यम से शिक्षण, परीक्षा संबंधी कार्य संपन्न किए हैं। हमारा विवि इस आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए संकल्पबद्ध है। कुलसचिव ने कहा कि शास्त्री और आचार्य कक्षाओं में संस्कृत साहित्य का अध्यापन करने के लिए गूगल क्लासरूम का प्रयोग करना चाहिए। कार्यशाला का संचालन सह संयोजक डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट ने किया। इस दौरान प्रो. मोहन चंद्र बालोदी, प्रो. दिनेश चंद्र चमोला, डॉ. प्रतिभा शुक्ला, डॉ. हरीश चंद्र तिवारी, डॉ. विनय सेठी, डॉ. अजय प्रकार, डॉ. अरविंद नारायण मिश्र, डॉ. श्वेता अवस्थी, डॉ. विंदुमती द्विवेदी, डॉ. प्रकाश पंत, डॉ. धीरज शुक्ला, डॉ. कंचन तिवारी, डॉ. राम रतन खंडेलवाल, डॉ. कामाख्या कुमार, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, मनोज गहतोड़ी उपस्थित रहे।