हरियाणा के परिवार की मुस्कान लाते हुए पुलिस ने,इकलौते बेटे को किया सुर्पद
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जारी आॅपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने हरियाणा के एक परिवार के चेहरे पर हरिद्वार पुलिस ने उस समय मुस्कान लौटा दी जब नाराज होकर घर से चले गए इकलौते बेटे को परिजन के सुपुर्द कर दिया। इकलौते बेटे को सकुशल वापस पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरा परिवार बार बार हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद अदा करता रहा। बताते चले कि इन दिनों डीजीपी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की ओर से ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम को हरकी पैड़ी पर चार अक्तूबर को एक किशोर घूमते हुए मिला था। किशोर ने अपना नाम संजीव 15 वर्ष पुत्र दिनेश गुप्ता उर्फ ललन गुप्ता निवासी रोहतक हरियाणा बताया था। कई चरणों की काउंसलिंग करने के बाद बालक ने रोहतक जिले में एक सुप्रा नामक चैक के बारे में जानकारी दी थी। टीम ने जानकारी जुटाते हुए सुप्रा पुलिस चैकी में संपर्क साधा। चैकी सुप्रा में नियुक्त एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि बालक की गुमशुदगी उनकी चैकी में दर्ज है। हरियाणा पुलिस से मोबाइल फोन नंबर लेने के बाद टीम ने परिजन से संपर्क साधा। किशोर की माता संगीता फूली न समाई। शुक्रवार को पिता लल्लन गुप्ता, विवेचक एसआई अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यहां पहुंचे। बाल कल्याण समिति ने किशोर को उसके पिता को सौंप दिया। पिता ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा है। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर डांट डपट कर देने से नाराज होकर यह घर से चला आया था। ऑपरेशन स्माइल की टीम में निरीक्षक मनोज मेनवाल, हेड कांस्टेबल हेमलता पांडे, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल रजनीश, अनीता, सीमा, आराधना शामिल रहे।