अपार्टमेंट में मुलभूत सुविधाओं को लेकर पुलिस के सामने चला आरोप-प्रत्यारोप
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त आर्यनगर क्षेत्र में बने फ्लैटों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जारी विवाद कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली पहुचकर दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पिछले कुछ दिनों से पीरवाली गली में बने अपार्टमेंट में रह रहे परिवारों का बिल्डर से विवाद चला आ रहा है। रहने वालों का आरोप है कि अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पानी तक उपलब्ध नहीं है और टंकियां रखने में बिल्डर रोड़ा अटका रहा है। आरोप है कि पीने के पानी के अलावा कई अन्य दिक्कतें भी आ रही है, लेकिन बिल्डर को उनकी समस्या से कोई लेना देना नहीं है। गत दिवस शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था। रविवार को अपार्टमेंट में रह रहे परिवारों ने मुख्य गेट पर कार पार्क कर दी। बताया जाता है कि एक बुजुर्ग को बाहर जाना था इसलिए कार के नही हटने पर बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला को अपने साथ कोतवाली ले गई। पीछे-पीछे अन्य परिवार भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली परिसर में भी पुलिस के सामने आमजन एवं बिल्डर एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे है, दोनों पक्षों के आरोपों पर संज्ञान लिया जा रहा है।