कुटट्ू का आटा खाने से बीमार होने की घटना के बाद विभाग हरकत में,कई स्थानों पर लिये सैंपल
हरिद्वार। -त्यौहारी सीजन के शुरू होने से पहले नींद में सोयी खाद्य सुरक्षा विभाग नवरात्रा का पर्व शुरू होने के दौरान नगर के आस पास के क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने के बाद लगता है अब नींद से जाग गया है। गत दिवस जहां खाद्य सुरक्षा विभाग ने छह स्थानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए थे, वहीं शनिवार देर शाम को ज्वालापुर और कनखल से भी कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को कुट्टू का आटा खाने के कारण 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। अधिकांश लोगों को जिला अस्पताल और जबकि अन्य को स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इस मामले की जानकारी जब आला अधिकारियों तक पहुंची तो खाद्य सुरक्षा विभाग भी नींद से जाग उठा। इसके तुरंत बाद विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी करने निकल पड़ी। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी और रोशनाबाद के कई स्थानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए थे। हालांकि शनिवार को दिन में खाद्य पूर्ति विभाग ने सैंपल भरने की कार्रवाई से इनकार कर रहा था। लेकिन देर शाम विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि टीम ने ज्वालापुर के कटहरा बाजार और कनखल क्षेत्र से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव की माने तो ज्वालापुर और कनखल से कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर के अन्य स्थानों पर भी सैंपल लेने की कार्रवाई की जाएगी।