व्यापार मण्डल ने की नगर निगम से स्वच्छता टैक्स वापस लेने की मांग
हरिद्वार। व्यापार मंडल महानगर (चैधरी) की कनखल स्थित गीता भवन में संपन्न हुई बैठक में नगर निगम के स्वच्छता शुल्क का विरोध किया गया। प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि बीते दो वर्षों से व्यापारी कोरोना की मार झेल रहा है। व्यापारी जीएसटी, इनकम टैक्स, हाउस टैक्स, बिजली पानी पर टैक्स देता आ रहा है परंतु सरकार ने व्यापारियों को कोरोना काल किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी। बल्कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता शुल्क लगाकर व्यापारियों का शोषण करने का काम किया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने एवं संचालन महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने किया। महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा कि बोर्ड को तत्काल प्रस्ताव को निरस्त करना चाहिए। यह प्रस्ताव जनहित के विरुद्ध है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मेयर, मुख्य नगर अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन देगा। महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल ने कहा कि कनखल की सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है जगह जगह ठेली वालों ने मार्ग को बाधित कर रखा है। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष मनोज सिरोही, मीडिया प्रभारी रिंकी अरोड़ा, चंद्रशेखर गोस्वामी, हेमंत कश्यप, दिनेश धीमान, मनोज शर्मा, जोगेंद्र मेहता, सुशील सैनी, सोनू अरोड़ा, विश्वास, शंकर भाटिया, संदीप धीमान, सतीश आदि शामिल रहे।