तिरंगा यात्रा राज्य में परिवर्तन का संदेश लेकर आ रही है-नरेश शर्मा

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विस क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि 23 अक्तूबर को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रही आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा राज्य में परिवर्तन का संदेश लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी उत्साह है। उल्लेखनीय है कि बारिश और अलर्ट के कारण सोमवार को हरिद्वार विस क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन स्थगित कर दिया गया। तिरंगा यात्रा अब मंगलवार को निकाली जाएगी। सोमवार को कुन्हारी गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस इस समय आपसी झगड़ों में सिमट कर रह गई है। इन दोनों दलों को राज्य की तरक्की की चिंता नही है। न ही कोई गरीब आदमी के बारे में सोच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने तो आम आदमी के बारे में सोचना ही बंद कर दिया है। तभी तो महंगाई बेलगाम हो गई है। पेट्रोल सौ रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा हो गया है। भाजपा का नेतृत्व केवल अपनी पार्टी को बचाने और सरकार बचाने में लगा हुआ है। जुल्फीकार अंसारी ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी ही विकल्प है। अक्षय दुबे ने कहा कि देश में अब केवल आम आदमी पार्टी ही गरीबों के हितों के बारे में सोचती है अन्यथा कोई भी कुछ सोचने को तैयार नहीं है। सुमित कुमार और नौरंगी करणवाल ने कहा कि रोजगार देकर आम आदमी पार्टी ही विकास की पटकथा लिखेगी। मुस्तकीम और रईस मलिक ने दावा किया कि तिरंगा यात्रा सफलता का नया इतिहास रचेगी। बैठक में कुणाल सैनी, अजय कुमार, रोहतास, सुंदर कुमार, सलीम, अभिषेक, दानिश, राकेश समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।