कटान के लिए ले जाये जा रहे पशुओं को कराया मुक्त
हरिद्वार। चोरी छिपे कटान के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को स्थानीय नागरिकों ने तस्कर से मुक्त करा लिया, जबकि आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मोहित गिरि निवासी नई बस्ती खड़खड़ी की अगुवाई में आमजन ने हाईवे पर एक वाहन को रोक लिया। वाहन चला रहा व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि वाहन के पिछले हिस्से में दो गाय और एक बछड़े को बेहोश कर रस्सी से बांधकर एक दूसरे के ऊपर ठूंसा हुआ था। वाहन के अंदर से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फरार हुए आरोपी बरीश निवासी बहादराबाद के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रहे हैं। पशुओं को एक संस्था के सुपुर्द कर दिया गया है।