अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने किया सील

 हरिद्वार। बहादराबाद के दादुपुर गोविंदपुर क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे भवन के निर्माण को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सील कर दिया। प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी होने के बावजूद निर्माणकर्ता ने कार्य नहीं रोका था। आरोप है कि प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन भी नहीं किया। निर्माण की सूचना पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है। दादूपुर गोविंदपुर में अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण ने पांच लोगों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस मिलने के बाद 4 लोगों ने कार्य रोक दिया था। उसके बाद मानचित्र विनिर्माण स्वीकृति के लिए आवेदन कर दिया था लेकिन एक निर्माणकर्ता ने कार्य नहीं रोका। स्वीकृति के लिए विभाग में आवेदन भी नहीं किया। नोटिस के बाद भी लगातार कार्य किए जाने की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली। इसके बाद सचिव उत्तम सिंह चैहान ने टीम को निर्माण सील करने के आदेश दिए। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने रावली महदूद क्षेत्र में पहुंचकर निर्माण पर सील लगा दी। सील तोड़कर या चोरी छिपे दोबारा कार्य करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।