चामुंडा देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी मां चामुंडा देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोलने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में महंत शुभम गिरी ने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र घोषित होने के बाद से चामुंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है। महंत शुभम गिरी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रों में श्रद्धालओं को मंदिर मंे पूजा अर्चना करने की अनुमति देने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिल्केश्वर महादेव मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी स्थित चामुंडा देवी मंदिर पौराणिक मंदिर है। लेकिन वन क्षेत्र होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने की इजाजत राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने केे लिए चामुंडा देवी मदिर मुक्ति आंदोलन समिति के सदस्यों से मुालाकात करेंगे और रज्यपाल, मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ज्ञापन देकर श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने के लिए नियम बनाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर में आम श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना की अनुमति देने के लिए मंदिर को वन विभाग के अधीन रखते हुए नियम तय किए जाएं। जिससे आम श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकें। उन्होंने सभी धार्मिक संस्थाओं से अपील की कि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए सभी धार्मिक संगठन आगे आएं।