शारदीय नवरात्रा की शुरूआत आज से
हरिद्वार। पितृपक्ष पूर्ण होने के साथ ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए के नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई। श्राद्ध पक्ष के समापन के बाद बाद धर्मनगरी शारदीय नवरात्र में मां जगदम्बा की उपासना के अध्यात्मिक रंग में डूबने लगी है। गुरुवार को प्रथम नवरात्र पर धर्मनगरी के सिद्धपीठ, विभिन्न देवी मंदिरों सहित घरों में घट स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गई है।मां भगवती के स्वागत के लिए मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र के साथ ही बाजारों में रौनक नजर आने लगी है। दुकानों में पूजन सामग्री, माता के श्रृंगार का सामान, नारियल, चुनरी, घट स्थापना व जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र आदि सामान सजाया गया है। वहीं बाजारों में भी सजावट की गई है। वहीं शारदीय नवरात्र प्रथम दिन मां मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, सुरेश्वरी देवी सहित हरकी पैड़ी में बाकी दिनों से अपेक्षा श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहने का अनुमान है।