सट्टे की खाईबाड़ी करते एक दबोचा,चार वारंटी भी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की ओर से सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1010 रूपए नकद, सट्टा पर्चा और पेन बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र रामसिंह निवासी घास मंडी ज्वालापुर बताया। आरोपी के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई आनन्द सिंह मेहरा, कांस्टेबल हेमंत व कृष्णा शामिल रहे। दूसरी और शराब व सट्टे के मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में जुआ अधिनियम के तहत दर्ज मुकद्मे में सौरभ कुमार पुत्र महावीर निवासी कड़च्छ, अवैध शराब बिक्री मामले में अमन चैहान पुत्र प्रमोद चैहान व सावन पुत्र प्रमोद कुमार निवासी विवेक विहार के अलावा मारपीट के मामले में फरार चल रहे पूरण पुत्र जयराम निवासी सुभाष नगर को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।