ताश के पत्ते के साथ जुआं खेल रहे तीन आरोपी गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन आरोपियों को नकदी के साथ ताश खेलते हुए गिरफ्रतार कर लिया। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त चैकी जगजीतपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पीर कालोनी जगजीतपुर आम के बगीचे मे अमन पुत्र पे्रमचंद निवासी गली नम्बर 05 शिवपुरी जगजीतपुर,सतवीर उर्फ डाकू पुत्र स्व0 श्याम सिह निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर तथा विशाल पुत्र तेजपाल निवासी गली नम्बर 05 शिवपुरी जगजीतपुर ताश के पत्तो के साथ जुआ खेलते हुये मय पत्ते ताश व नगदी 8700 रूपये बरामद किया गया। दूसरी ओर कनखल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बाल्मिकी बस्ती कनखल निवासी रूपेश तेश्वर पुत्र स्व0 शिवलाल तेश्वर के कब्जे से 38 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। चारो के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।