मोबाइल चोरी करने के मामले मे दो गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक किशोर एवं एक युवक को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल बरामद किए है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के अनुसार सत्यम मार्केट में बने ट्रांसपोर्ट कार्यालय से ट्रांसपोर्टर काशिम का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। दूसरी घटना में गांव रावली महदूद निवासी उमेश का मोबाइल फोन भी घर से ही उठा लिया गया था। बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने दोनों मोबाइल फोन रिकवर करते हुए आरोपी साहिल पुत्र अनवर निवासी मजरी मस्जिद के पास बहादराबाद और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि दोनों ने ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ में कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात स्वीकारी है, जिस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं।