निशुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन 17 को
हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के सौजन्य से 17 अक्टूबर रविवार को स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में धड़कन प्रोजेक्ट के अंतर्गत हृदय संबंधित सभी रोगों का निःशुल्क चेकअप किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के सीनियर डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि जिन मरीजों के हार्ट के वाल में खराबी, बायपास ऑपरेशन बताया गया हो, दिल में छेद, हार्ट फंक्शन का काम न करना, सीओपीडी एवं एलआईडी से ग्रसित, फेफड़े खराब होना आदि संबंधित मरीजों का निशुल्क किया चेकअप किया जाएगा। कैंप में डॉ राहुल चंदोला (हार्ट एवं लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जन), डॉक्टर संतोष कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट) मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली साकेत के वरिष्ठ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। कैंप में चेकअप कराने हेतु चिकित्सालय में सुबह 10ः00 से 2ः00 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।