एसएसपी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमण्डल
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से संबद्ध शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र बिशनोई के संयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील चैधरी, हिमांशु अहलावत, उपाध्यक्ष विकास बाली, अवधेश सिंह, संदीप ,अनिल रावत, तनुज अग्रवाल, महामंत्री राजीव चैहान ,देवेंद्र चैहान, अमित भट्ट, राजेश चैधरी, रामराज चैहान, रतीभान सैनी, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सचिव विनोद शर्मा, अजय अरोड़ा, प्रदीप कुमार, मनदीप सिंह, महेश चैहान राकेश शर्मा, निशांत, मन्मथ भाटिया, अरुण शर्मा, सुनील कुमार आदि व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त एसएसपी डा.योंगेद्र सिंह रावत से भेंटकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी को बुके देकर सम्मानित भी किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ायी जाए। साथ ही अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाने चाहिए। शिवालिक नगर क्षेत्र में शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे लोगों पर पुलिस को कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही वाहन पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को भी सुधारने के लिए पुलिस को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाना चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील चैधरी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को रणनीति के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। महिलाएं एवं युवतियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। जिससे असामाजिक तत्व इन क्षेत्रों में गलत गतिविधियां ना चला सकें। एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।