नगर निगम क्षेत्र में माॅस की अवैध दुकाने बंद कराने की मांग


 हरिद्वार। भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने जिला अधिकारी व मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर नगर निगम क्षेत्र में चल रही मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठा रखने वाली धर्मनगरी हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप मांस की सैकड़ों दुकाने संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सचांलित हो रही मांस की सभी दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किए जाने के संबंध में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पास किया गया था। प्रस्ताव पास होने के बावजूद आज कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पाहवा ने कहा कि आबादी क्षेत्र में मांस की दुकानें संचालित होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मांस के अवशेषों को गंगा में बहाया जा रहा हैं। लेकिन प्रशासन आंखे बंद किए देख रहा है। पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द मांस की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर नहीं किया गया तो भैरव सेना धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।