चोरी हुई बाइक के साथ आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी से मोटरसाईकिल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुरायी गयी बाईक बरामद कर ली है। मंगलवार को खड़खड़ी निवासी दीपक ने नानकी भवन के सामने से बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सुरागरसी करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिलबाई पास पुल से प्रदीप कश्यप निवासी नई बस्ती रामगढ़ खड़खड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुरायी गयी बाईक बरामद ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का आदी है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए उसने बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में एसआई हेमलता, एसआई यशवंत खत्री हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र शाह, राहुल धनिक शामिल रहे।