दूसरी शादी करने का विरोध करने पर मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दूसरी शादी करने का विरोध करने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर हत्या कर गंगनहर में फेंक देने की धमकी के मामले में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसका पति राजू कश्यप पुल जटवाड़ा पर कढ़ी-चावल की ठेली लगाता है। उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि उसके पति ने एक महिला से शादी कर ली। आरोप है कि 22 जुलाई की सुबह उसका पति दूसरी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। जिसका विरोध करने पर पति ने उसे और उसके बच्चों को पीट दिया। धमकी दी कि विरोध करने पर उनकी हत्या कर गंगनहर में फेंक देगा। आरोप है कि 23 जुलाई की सुबह पति ने उसकी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर भी उसे पीटा। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।