लघु व्यापारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वेंडिंग जोन स्थापित करने की मांग

 हरिद्वार। चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने बुधवार को अध्यक्ष चोखे लाल के संयोजन में शिवमूर्ति से पुरूषार्थी मार्केट तक मानव श्रृंखला बनाकर दोबारा रेलवे रोड पर ही वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया। 2010 के कुंभ मेले के दौरान इन खोखाधारकों को हटा दिया गया। खोखाधारकों की मांगों का समर्थन करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन ने खोखाधारकों को हटाया था अब उन्हें व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएं। लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल ने कहा कि चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड के हटाए गए लघु व्यापारियों को पुनः वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घेराव के साथ अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाए जाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। चोपड़ा ने कहा आने वाले दिनों में फेरी समिति बैठक में रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों को उनके पौराणिक स्थल पर ही वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग का प्रस्ताव लाया जायेगा। मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करने वाले लघु व्यापारियों में विकास चंद्रा, मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, रामनाथ सिंह, दीपक, काशीराम ननकानी, अजय शर्मा, शम्मी खुराना, संदीप जाटव, तिलक राज मामा, मनोज पारीक, सुरेश, शशि भूषण, राजकुमार तनेजा, अमित चंद्रा, घनश्याम दास, सुरेश तनेजा, गौरव कालरा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।