ब्यूटीशियन की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्र्गत पुराना रानीपुर मोड़ पर ब्यूटीशियन की शिकायत पर पुलिस ने पति और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ब्यूटीशियन के साथ उसके पति एवं जेठ ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए मारपीट की। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार घटना बीते शुक्रवार की है, जब ब्यूटीशियन और उनके पति के बीच विवाद हो गया। पत्नी का आरोप है कि पति ने गला दबाने की कोशिश की। बीच बचाव में 10 साल का बेटा आया तो उसको भी पकड़ लिया। पत्नी का आरोप है कि उसके बाल पकड़कर शीशे पर सिर मारा। ब्यूटीशियन का आरोप है कि उसके जेठ भी आ गए। जेठ ने वीडियो बनाई और अपशब्द भी कहे। पत्नी का आरोप है कि उसका पति फरवरी, अप्रैल और जुलाई में भी उसके साथ मारपीट कर चुका है। आरोप है कि लगातार उसे दहेज के लिए ताने दिए जाते हैं। पिछले 14 साल से उसको परेशान किया जा रहा है। 2007 में महिला का विवाह हरिद्वार हुआ था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पति विकिन और जेठ अश्वनी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।