आम आदमी पार्टी पूरी तरह सेवा करने के लिए राजनीति करती है-प्रवीण कुमार

 हरिद्वार। दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक और उत्तराखंड प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि दूसरे दलों के लिए राजनीति जहां व्यवसाय बनकर रह गई है। वहीं आम आदमी पार्टी पूरी तरह सेवा करने के लिए राजनीति करती है। उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी राजनीति का पूरा पैटर्न बदल कर इसे सेवा में बदल देगी। गुरुवार की शाम को विधायक प्रवीण कुमार कुंहारी गांव में आप नेता नरेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए समुचित सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में यह साबित कर दिया है कि वास्तव में आम आदमी पार्टी की राजनीति देश को मौजूदा चुनौतियों निजात दिला सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है और भाजपा तथा कांग्रेस ने उत्तराखंड को केवल कमाई का अड्डा बना कर रख दिया है। इस बार जनता आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है। वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को पूरी तरह निराश किया है। कार्यक्रम आयोजक मुस्तकीम, जुल्फकार, रईस, कोमल चैहान, आशीष सैनी, संजय सैनी, कमल सैनी, कुंज शर्मा, डॉ जातिराम, अंकुर बागड़ी, संजू नारंग अम्बरीश गिरी कोमल चैहान आशीष सैनी, नवीन सैनी, दीपक चैहान, दीपक कटारिया, अक्षय सुमित, जयंत कुमार शाहपुर ने अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।