किसी को भी तीर्थ की मर्यादा और परंपराओं से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि तीर्थ की मर्यादा, तीर्थयात्री और तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद संकल्पबद्ध है। किसी को भी तीर्थ की मर्यादा और परंपराओं से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है। यदि कोई सरकारी या गैर सरकारी संस्था तीर्थ की मर्यादा और तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों का हनन करने की कोशिश करेगी तो विश्व हिंदू परिषद उसका पुरजोर विरोध करेगी। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सहायक सभा के सचिव आशीष मारवाड़ी ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी अपने उद्देश्यों को भूल कर तीर्थ पुरोहितों के परंपरागत अधिकारों का हनन करने पर तुली है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उज्ज्वल पंडित ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों की स्थिति बहुत खराब है वहां विद्यार्थियों का अकाल पड़ रहा है और संस्कृत अकादमी मुक्ति योजना चला कर अस्थिप्रवाह करवा कर धन अर्जित करना चाहती है।