कैबिनेट मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अभ्रद टिप्पणी पर आप कार्यकत्ता गिरफ्रतार

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने पर पथरी पुलिस ने आप कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में आप नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में थाने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस से आप कार्यकर्ता को छोड़ने की मांग को लेकर धरना दिया। एसओ के समझाने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे के बाद धरना समाप्त किया। पुलिस के अनुसार गांव दुर्गागढ़ निवासी आप कार्यकर्ता रवि राठौर पुत्र सुलेखचन्द ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक कैबिनेट मंत्री पर अभद्र टिपणी कर दी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गुरुवार सुबह मामले की भनक लगते ही आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पथरी थाने पहुंचे और युवक को छोड़ने की जिद पर अड़ गये। एसओ पथरी दीपक कठैत द्वारा युवक का शांतिभंग में चालान की कार्रवाई करने की बात सुनने के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओ ने थाने के गेट पर ही धरना शुरू कर दिया। आप कार्यकर्ताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नरेश शर्मा ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस भाजपा के लिये कार्य कर आप कार्यकर्ताओं का शोषण कर रही है।एसओ पथरी ने बताया आरोपी रवि ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिपणी की है। जिससे गांव में शांति व्यवस्था खराब होने का माहौल बन रहा था। युवक को 151 की धाराओं में कोर्ट भेजा गया है।