बाइक खड़ी करने को लेकर हुये विवाद के बाद पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पिता और पुत्र ने ज्वालापुर की अंसारियान मस्जिद के इमाम और उनके साथी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद गुस्साए लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया। बाद पुलिस ने इमाम की शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार बीती देर रात घटना उस समय हुई जब अंसारियान स्थित मस्जिद के इमाम अबदुल रहमान अपनी बाइक मस्जिद के अंदर खड़ी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले उमर दराज पुत्र अल्ला रख्खा अपने पुत्र शाहनवाज को लेकर मस्जिद में आ गए। आरोप है कि इमाम के साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर पिता-पुत्र ने मारपीट की। इमाम के साथी अब्दुल रहमान के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इमाम के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कोतवाली में पहुंचकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज किया और दोनों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।