चैदह सूत्रीय मांग पत्र पर सहमत होने के बावजूद समाधान नही होने पर किया रोष व्यक्त

 


हरिद्वार। विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को चीला में उपमहाप्रबंधक कार्यालय पर ऊर्जा के समस्त संगठनों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की गयी। सभा की अध्यक्षता पुरन सिंह राणा एवं संचालन मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया। सभा में कर्मचारी नेताओं ने प्रबंधन एवं सरकार के द्वारा कार्मिकों की चैदह सूत्रीय मांग पत्र पर सहमत होने के बावजूद अभी तक समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया। सरकार से बीती 27 जुलाई को ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप शीघ्र समस्याओं का समाधान करने की अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद अनीस ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एकजुट रहते हुए पुनः आंदोलन के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया गया। साथ ही सरकार और प्रबंधन से शीघ्र ही कार्मिकों की मांगों के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करने की अपील करते हुए प्रबंधन को चेताया। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की समस्या का समाधान न हुआ तो संगठन हड़ताल करने को बाध्य हो जायेगा। गेट मीटिंग में बीडी भट्ट, इमरान, जगदीश चंद्र, मनोज कुमार, मोहन चंद्र लाल बहादुर, मोहम्मद शोएब, जमुना देवी, सुषमा, मधुबाला, अमित, राजेश दीपक, ऋषि नायक, नीरज शर्मा, चंद्र शेखर आदि शामिल रहे।