महारैली के माध्यम से कर्मचारी संघ अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास कराएंगे
हरिद्वार। अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति हरिद्वार की एक बैठक मेला चिकित्सालय परिसर में संम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक केसी शर्मा और संचालन पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के जिला सचिव ललित मोहन जोशी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने संयुक्ति रूप से किया। बैठक में मंगलवार को होने वाली कर्मचारियों की महारैली को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। केसी शर्मा, ललित जोशी, वीर सिंह असवाल,नरेंद्र सिंह, राकेश शर्मा आदि ने कहा कि 27 सितंबर को महारैली के माध्यम से कर्मचारी संघ अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास कराएंगे। अगर सरकार फिर भी नही मानी तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी पांच अक्तूबर को मुख्यमंत्री के निवास पर कूच करेंगे। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड की कमियों को दुरुस्त करने, वेतन विसंगति दूर किया जाना, एसीपी पूर्व की भांति दिए जाने की मांग करने रहे हैं। बैठक को नगर निगम महासंघ शाखा सचिव इंदर सिंह रावत, अखिलेश शर्मा, एन भट्ट, शिवनारायण सिंह, सुधा तिवारी, एसपी चमोली, दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेंद्र तेश्वर, शैलेन्द्र कुमार, अखिलेश शर्मा, वीर सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।