बैंक का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर से कुछ ही मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया गया। चोरी में असफल रहे चोर बैंक शाखा कैंपस से डीवीआर अपने साथ ले गए। बैंक शाखा में वारदात सामने आने पर हरिद्वार पुलिस में हडकंप मचा हुआ है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। रोजाना की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी जब सुबह बैंक शाखा में पहुंचे तब दंग रह गए। देखा कि पिछले हिस्से की ग्रिल कटी हुई थी। बैंक कर्मचारियों ने लॉकर देखा तो वह सुरक्षित था। बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक सौरभ चैहान को दी। बैंक प्रबंधक की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस पहुंची। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों पर फोकस किया तब सामने आया कि डीवीआर ही गायब है। माना जा रहा है कि पिछले हिस्से से आए चोरों ने ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया लेकिन जब वह स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सके तो वह चले गए। जाते-जाते वह डीवीआर इसलिए ले गए जिससे उनकी पहचान न हो सके। कोतवाली के पास बैंक शाखा में हुई चोरी के प्रयास की घटना से अफसरों के भी होश उड़े हुए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बैंक शाखा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। गहनता से जांच चल रही है। आरोपियों को पकड़कर जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।