विभिन्न मांगो को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारी,कर्मचारियों का टूल डाउन दूसरे दिन भी जारी

 हरिद्वार। उत्तराखंड विद्युत कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारी और संविदा, सेल्फ हेल्प कर्मचारियों ने टूल डाउन, पेन डाउन दूसरे दिन भी जारी रखा। इस दौरान कर्मचारियों ने डिवीजन कार्यालय परिसर में बैठक कर नाराजगी व्यक्त की। बुधवार को ज्वालापुर और मायापुर विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में टूल डाउन, पेन डाउन हड़ताल करने के बाद धरना दिया। धरना स्थल पर बैठक का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम के कार्मिकों को छठे वेतनमान में मिलने वाली एसीपी की पुरानी 9,5,5 व्यवस्था यथावत दी जाए। सातवें वेतन आयोग में उनकी पुरानी चली आ रही 9-5-5 की एसीपी व्यवस्था समाप्त कर दी गई। जबकि ये व्यवस्था उत्तर प्रदेश के समय से ही मिल रही थी। पे मैट्रिक्स में भी काफी छेड़खानी की गई। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से वार्ता के दौरान आश्वासन दिए जाने के बाद भी उस पर कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है। 23 को भी टूल डाउन, पेन डाउन रखा जाएगा। इस अवसर पर संदीप शर्मा, केडी जोशी, सन्नी गोस्वामी, अनुज जूड़ीवाल, कमल सिंह, नीरज कुमार, मुकेश वार्ष्णेय, ईशा त्रिपाठी, हयाद सिंह, प्रियंका, आलोक चैहान आदि शामिल रहे।