दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित नौ के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में कोर्ट के आदेश पर महिला की शिकायत पर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता की शादी बीते वर्ष फरवरी माह में अरुण कुमार पुत्र अंगूरपाल निवासी ग्राम मौहम्मपुर बेगपुर उर्फ टकाभरी थाना भगवानपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज से नाखुश थे। पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर परेशान करने लगे। आरोप है कि सास ने जेवर अपने कब्जे में ले लिए। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से गले में चुन्नी डालकर गला दबाया और मोटर साइकिल में चुन्नी बांधकर सडक पर घसीटा व बुरी तरह मारपीट की गई। आरोप है कि मायके वालों वैवाहिक जीवन बचाने को तीन लाख रुपए दे दिए। उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं आया। ससुराल पक्ष ने जब ज्यादा परेशान किया तो वह मायके चली आई। मोज्जिज लोगों के बीच बैठकर कई बार फैसला किया। ससुराल वापस गई। लेकिन उसके बाद भी मारपीट की गई। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर अरुण कुमार पुत्र अंगूरपाल (पति), अंगूरपाल पुत्र निहाला (ससुर), सोमवती पत्नि अंगूरपाल (सास), अजय कुमार (जेठ) और अंकित कुमार और नवनीत कुमार (देवर), सोनिया पत्नि अजय कुमार, निवासीगण मौहम्मपुर बेगपुर उर्फ टकाभरी थाना भगवानपुर, रुबी पत्नि राकेश कुमार, राकेश कुमार पुत्र शीशराम (नन्दोई) निवासीगण माजरी, थाना पिरान कलियर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।