मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त दुकान से मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे युवक को रंगेहाथ पकड़कर उसकी पिटाई कर दी गई। दुकानदार की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में विनित पाल की मोबाइल फोन की दुकान है। बीते शनिवार को एक व्यक्ति उसकी दुकान पर पहुंचा। युवक अचानक दराज में रखा मोबाइल उठाकर भाग गया। पीछा करते हुए दुकानदार ने राहगीरों की मदद से युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। जिसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मौहम्मद अली निवासी कुल्वाभोज थाना जयंतीपुर (शाहजहांपुर) यूपी बताया। आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।