साढ़े छह किलो गांजे सहित एक गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने पथरी रोह पुल से एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि पथरी रोह पुल पर एक युवक गांजे की सप्लाई करने के लिए जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग कर एक ऑटो को रोक लिया। इस दौरान एक युवक बैग फेंककर पैदल भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से लगभग सात किलो गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि महबूब पुत्र सलीम निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर कोतवाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त राकेश के साथ गांजे की तस्करी करता है। एसओ ने बताया कि महबूब के दोस्त राकेश उर्फ कालू की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल मुकेश नेगी व गोपाल ज्ञानसू शामिल रहे।