कोविड19 से सुरक्षा हेतु महा टीकाकरण अभियान आज


 हरिद्वार। शुक्रवार को जनपद में कोविड19 से सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान पूरे जनपद में सैकड़ों वैक्सीन केन्द्र बनाये गये है। कोविड19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की ओर से पहले ही जनपदवासियों से अपील की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 झा ने भी लोगों से आहवान किया है कि वैश्विक महामारी से अपने आपको एवं दूसरो को सुरक्षित बनाये रखने के लिए टीकाकरण अवश्य कराये। उन्होेने लोगों से अपील है कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य गतिमान है। उन्होने अपील की है कि कोविड 19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। किसी भी भ्रामक सूचना के कारण कोविड-19 टीकाकरण न करवाया जाना कोविड महामारी को बढ़ावा देता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर, को महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए 387 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। महा अभियान को लेकर जिलाधिकारी विनय २ांकर पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0 झा ने जनपद के समस्त 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थिंयों से अपील की है कि 17 सितम्बर शुक्रवार को जिन्होने अभी तक टीका नही लगवाया है,वे सभी अपने निकटवर्ती टीकाकरण स्थलों में जाकर अपना कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जोंर देकर कहा कि 18 वर्ष से अधिक के युवा कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान सफल बनायें’’। उन्होंने यह भी अपील की है कि जिन लाभार्थिंयों ने द्वितीय डोज नहीं लगवाई है, वह अपनी द्वितीय डोज सर्वोच्च प्राथमिकता पर लगवायें और कोविड-19 बीमारी से स्वयं को तथा समाज को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि इसके प्रति लापरवाही न बरते। कुछ राज्यों में कोरोना बीमारी का ग्राफ फिर से बढ़ गया है, जिसके दृष्टिगत तृतीय लहर आने की पूर्ण सम्भावना है। महाअभियान में कोविड-19 वैक्सीन लगाने से वंचित लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित बनाये तथा अन्य लाभार्थी जिसने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं लगवाई है,उसे भी प्रेरित करें कि शुक्रवार को आयोजित महा टीकाकरण अभियान में अपने निकटवर्ती टीकाकरण स्थलों में जाकर आशा एवं ए0एन0एम0,वैक्सीनेशन टीम के सहयोग से अपना कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवायें।