11दरोगाओं का अन्य जनपदों में हुआ तबादला
हरिद्वार। पिछले दस वर्षो से मैदानी जनपद में तैनात रहने के बाद दारोगाओं की गैरजनपद रवानगी का सिलसिला जारी है। इस सम्बन्ध में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दूसरे चरण में दो कोतवाली के एसएसआई, पांच चैकी प्रभारियों समेत कुल 11 दारोगाओं को रिलीव कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई प्रमोद कुमार को पौड़ी गढ़वाल, शहर कोतवाली के एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी को टिहरी जिले के लिए रवाना किया गया है। सिडकुल थाने की कोर्ट चैकी इंचार्ज प्रदीप रावत को टिहरी, गंगनहर कोतवाली की अस्पताल चैकी प्रभारी अजय शाह को उत्तरकाशी, झबरेड़ा की इकबालपुर चैकी प्रभारी मोहन कठैत को उत्तरकाशी, पिरान कलियर की इमलीखेड़ा चैकी के प्रभारी गंभीर तोमर को भी उत्तरकाशी, सिडकुल थाने की जेल चैकी प्रभारी मनीष नेगी व कोतवाली की खड़खड़ी चैकी प्रभारी यशवंत खत्री को टिहरी, भगवानपुर थाने से पुष्पेंद्र सिंह को टिहरी व शहर कोतवाली से मनोज शर्मा को पौड़ी गढ़वाल के लिए रिलीव कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दूसरे जनपदों से ट्रांसफर होकर दरोगाओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।