पूर्व मुख्यमंत्री स्व0कल्याण सिंह की अस्थियाॅ वैदिक मंत्रोच्चा के साथ गंगा में प्रवाहित
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह की अस्थियाॅं पूरे वैदिक विधि विधान के साथ वीआईपी घाट पर मां गंगा में विसर्जित किया गया। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद सहित कई भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर राममंदिर बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्व0 कल्याण सिंह की अस्थियों को उनके पुत्र राजवीर सिंह और अन्य परिजनों आदि ने मां गंगा में विसर्जित किया, अस्थियों का विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन ने संपन्न कराया। स्व.कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह के साथ उनके बेटे संदीप सिंह और मोनू और दो बेटियां हैं उनकी बहन प्रभादेवी आदि परिजन भी हरिद्वार आये।उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों में बड़ी संख्या में समर्थक अपने बाबूजी को अंतिम विदाई देने हरिद्वार पहुचे थे। स्व0कल्याण सिंह का गत 21 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद करीब 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। स्व0 कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने कहा कि बाबूजी की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम हमने पांच जगह रखा है एक जगह वह थी जहां उन्होंने काम किया जहां से सांसद थे बुलंदशहर से, अंत्येष्टि वही हुई थी उनकी और उसके बाद में एटा में ,उसके बाद में इलाहाबाद, अयोध्या और आज अंतिम अस्थि विसर्जन हरिद्वार में विसर्जित की है। कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए भगवान राम ने भेजा था और वह काम पूरा हो गया तो भगवान ने उन्हे अपने पास बुला लिया, हो सकता है इससे भी अच्छे काम के लिए उन्हें कहीं भेजा हो। तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन ने कहा कल्याण सिंह जी की अस्थियां हरिद्वार आई है उनके साथ उनके बेटे पुत्र पौत्र बहु बेटे नाती समस्त परिवार के साथ आ करके उन्होंने सनातन पद्धति का पालन करते हुए मां गंगा की गोद में विसर्जन किया है, हमने हरिद्वार के उनके पुरोहित होने के नाते हैं सारा विधिवत कार्य कराया और मां गंगा से प्रार्थना की कि बाबू जी की आत्मा को मां गंगा अपने चरणों में स्थान दे, मोक्ष दे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेतागण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आदि समेत बड़ी संख्या में बाबू जी के समर्थक मौजूद रहे।