हजारों की स्मैक के साथ महिला गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 9.3 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्मैक की कीमम 45 से 50 हजार रुपये बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि सिपाही निर्मल गश्त करते हुए रानीपुर मोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक महिला ऋषिकुल पुल की ओर से गोविन्दघाट की ओर स्कूटर से आ रही है। उसके पास स्मैक हो सकती है। सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, महिला दरोगा पूजा पांडे मौके पर पहुंचीं और चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में एक स्कूटर में महिला आती दिखी जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी लेने पर महिला के पास से पुलिस को 9.3 ग्राम स्मैक मिली। महिला ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम मोना पत्नी कुमित उर्फ मनी निवासी राजीव नगर गोविन्दपुरी कोतवाली ज्वालापुर बताया है। जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। महिला के पास एक तराजू भी मिला है। महिला ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि वह ज्वालापुर निवासी एक युवक के कहने पर स्मैक लेकर आती थी। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने के अनुसार आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।