लघु व्यापारियों को खोखे लगाने की अनुमति देने की मेयर से की मांग

 हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने चित्रा टाकीज के सामने से हटाए गए दुकानदारों की मांगों का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन व मेयर से हटाए गए सभी लघु व्यापारियों को पुरानी आईटीआई में खोखे लगाकर व्यापार करने की अनुमति देने की मांग की है। संदीप अरोड़ा ने बताया कि अगस्त 2010 में प्रशासन ने लगभग 159 दुकानो को हटा दिया था। इसके बाद व्यापारियों को पक्की दुकानें उपलब्ध कराने के लिए दुकानदारों से सर्किल रेट के आधार पर पैसे भी जमा करवाए थे। लेकिन आज तक व्यापारियों को दुकानें नहीं मिली। लघु व्यापारियों को दुकाने मिलने तक पुरानी आईटीआई में खोखे लगाकर व्यापार करने की अनुमति दिए जाने के संबंध में नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। लेकिन 11 साल बीत जाने के बावजूद बेरोजगार दुकानदार दर दर भटक रहे हैं। लघु व्यापारियों को आज तक ना तो पक्की दुकान दी गयी ना ही खोखे लगाकर व्यापार करने की अनुमति। संदीप अरो़ा ने जिला प्रशासन व मेयर से मांग करते हुए कहा कि जब तक व्यापारियों को दुकाने आवंटित नहीं की जाती, तब तक उन्हें पुरानी आईटीआई में खोखे लगाकर व्यापार करने की अनुमति दी जाए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।