सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर,अस्पताल ले जाते मौत
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त शाहपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को हल्की चोट आई हैं। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार इरफान 45 वर्ष पुत्र नुरबक्स और उसका साथी सराजु 50 वर्ष निवासी पदार्था पेड़ काटने का कार्य करते हैं। गुरुवार रात लगभग दस बजे दोनों बाइक पर सवार होकर लक्सर की ओर से कटान कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह लक्सर हरिद्वार मार्ग पर शाहपुर के नजदीक पहुंचे तो वहां पहले से सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बाइक सवार को दिखाई नही दिया और बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक चालक इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति सराजु को हल्की चोटे आई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हरिद्वार स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया जबकि सराजू को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। चैकी प्रभारी फेरुपुर चरण सिंह चैहान के अनुसार सड़क किनारे खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।