भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया पथरी थाने का घेराव

 हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में कुछ दिन पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता के घर पर ताला लगाने के प्रकरण को लेकर पुलिस की जांच प्रक्रिया में भीम आर्मी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने का घेराव किया। शुक्रवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस के द्वारा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जांच के नाम पर बार-बार उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस जांच को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पथरी थाना का घेराव किया गया। महक सिंह का कहना है कि जांच के नाम पर किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बजरंग दल के दबाव में आकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। कहा कि पुलिस अपनी जांच करे वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जो भी इस प्रकरण में दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करे। इस दौरान जिला महासचिव सौरभ ,विधानसभा अध्यक्ष धर्मेश मोरिया, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार, सद्दाम, शिवकुमार, राहुल, नितिन, शुभम, लोकेश, हमराज, सुमित, अमजद, अभिषेक मौजूद रहे।