नवनियुक्त नगर आयुक्त ने संभाला निगम का कार्यभार
हरिद्वार। हाल में शासन की ओर से हरिद्वार नगर निगम में नियुक्त किये गये नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बुधवार को नगर निगम में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस दौरान कर्मचारी यूनियनों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर नगर आयुक्त का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कुम्भ मेला प्रशासन में उप कुंभ मेलाधिकारी के पद तैनात रहे दयानंद सरस्वती को शासन ने दो दिन पहले नगर आयुक्त हरिद्वार नियुक्त किया था। दयानंद सरस्वती ने आज बुधवार शाम करीब चार बजे अपना कार्यभार संभाल लिया। तत्कालीन नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपते हुए बधाई दी। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनकी प्राथमिकता सफाई व्यवस्था में सुधार और राजस्व के साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के निस्तारण की समस्या को दूर करना रहेगी। कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की समस्या को दूर कराने की तैयारियां भी तेजी से की जाएगी। जबकि नगर निगम को मिलने वाले राजस्व को भी लक्ष्य के साथ पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करें। सफाई व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।