ज्वालापुर में खुले रूप से चल रहा नशे का कारोबार-मनव्वर कुरैशी

 हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने प्रैस बयान जारी करते हुए ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम लगाने की मांग की। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि ज्वालापुर के तमाम क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले सक्रिय है। कस्साबान, बाल्मिीक बस्ती, सोनिया बस्ती, पांवधोई, मदौनियन, तेलियान, कड़च्छ आदि इलाकों में खुले रूप से सुल्फा, शराब, स्मैक बिक्री हो रही है। नशा तस्कर नशे की लत लगाकर युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। कई परिवार नशे की लत के कारण बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि धर्मनगरी की मानमर्यादाओं को बचाने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ एकजुट होकर समाज में जागरूकता लाएं। समाज को भी आगे आकर नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। देश विेदश में धर्मनगरी की छवि को धूमिल करने का काम नशे के कोरोबारी कर रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि धर्मनगरी का कोई भी क्षेत्र मादक पदार्थो की बिक्री से अछूता नहीं है। आमजन को एकजुट होकर नशे के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाना होगा। नशे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि नशे के कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं। उनके भी चेहरे जनता के सामने आने चाहिए।